उत्तर प्रदेश ने पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में जापान के साथ अहम समझौता किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर दस्तखत किए. जापान के यामानाशी प्रांत का प्रतिनिधिमंडल इन दिनों लखनऊ में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रतिनिधिमंडल के साथ दोनों देशों के बीच भविष्य की संभावनाओं और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर चर्चा की. इस प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जापानी भाषा में बोलकर सभी को चौंका दिया.
जापान के इस प्रतिनिधिमंडल के साथ औद्योगिक सहयोग, पर्यटन, व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के एमओयू पर साइन हुआ. इसके अलावा सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश को लेकर भी समझौता हुआ है. इससे पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी जापानी निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में नए औद्योगिक निवेश को लेकर अपनी रुचि का इजहार किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि – भारत और जापान के संबंध हमेशा से मैत्रीपूर्ण रहे हैं. दोनों देशों के बीच परस्पर सौहार्द और बढ़ते हुए द्विपक्षीय व्यापार रहा है. दोनों देश बड़ी इकॉनमी हैं और दोनों का नजरिया भी एक जैसा है. (तस्वीर साभार – माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)