संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की टीम को जामा मस्जिद से महज 150 मीटर की दूरी पर एक कुआं मिला है. इस कुएं की पहचान मृत्यु कूप के रूप में की गई है. इस कुएं का जिक्र 1985 में लिखी एक किताब में भी मिलता है. फिलहाल प्रशासन ने इस कुएं की खुदाई शुरू कर दी है. यह वही जामा मस्जिद है जिसके सर्वे को लेकर विवाद हुआ था. बता दें कि संभल में प्रशासन 24 कोसी परिक्रमा के रास्ते में पड़ने वाले 68 तीर्थ और 19 कुओं की खोजबीन और जीर्णोद्धार की कोशिश कर रहा है.
संभल में 46 साल से बंद हनुमान मंदिर मिलने के बाद अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की टीम को चंदौसी इलाके में एक पुरानी बावड़ी मिली है. करीब 400 वर्ग मीटर में फैली इस बावड़ी में 4 चेंबर और संगमरमर से बनी कुछ मंजिलें हैं. इससे पहले संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वेक्षण किया. एएसआई की टीम ने यहां से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं. दो दिन में इस टीम ने आसपास के 20 दूसरे कूप और 6 तीर्थों का सर्वे किया था. सर्वे की टीम ने इन कूपों की सफाई का आदेश दिया है. इससे पहले प्रशासन ने संभल के तीर्थों और कूपों की सही जानकारी के लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा था. मंदिर के पुजारी का दावा है कि वो कई पीढ़ी से इस मंदिर के पुजारी हैं. कई शिकायत के बाद मंदिर के आसपास के अतिक्रमण नहीं हटाए गए.