Prayagraj Maha Kumbh : महाकुंभ को लेकर खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की धमकी को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखाड़ा परिषद ने कहा है कि – हम ऐसे पागलों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते, अगर कहीं ये हमारे महाकुंभ में घुसने की हिम्मत करता है तो इसे मार मारकर भगाया जाएगा. हमने ऐसे पागल सैकड़ों की संख्या में देखे हैं. यह माघ मेला है. जहां सिख और हिंदू सभी एक हैं. पन्नू ने हमें बांटने वाली जो बात कही है वो ठीक नहीं है. हमारे यहां नागा साधुओं की तरह सिख समुदाय के भी साधु होते हैं. ये दोनों एक ही हैं. ये सभी सनातन के सैनिक हैं.
इससे पहले खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने महाकुंभ के दौरान स्थान की प्रमुख तिथियों पर खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी थी. पीलीभीत में पंजाब में ग्रेनेड हमले के आरोपी 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए थे, जो खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य थे. पन्नू ने अपनी धमकी में इस एनकाउंटर को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए कहा कि 1991 में एक फर्जी एनकाउंटर में 11 सिखों को मार दिया गया था. उसने कहा कि इस बार हुए एनकाउंटर का बदला वो प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लेगा.