त्रेता युग में जिस अयोध्या नगरी में पुष्पक विमान से श्रीराम उतरे थे, उसी पावन भूमि पर बने भव्य महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अयोध्या का ये एयरपोर्ट विश्व को भगवान राम मंदिर से जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या स्मार्ट बन रहा है. अयोध्या को उसके करीब के जिलों से जोड़ने के लिए आवागमन के साधन में सुधार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि को खुद भगवान ने त्रिकाल दर्शी कहा था. ऐसे महान महर्षि के नाम पर बने हवाई अड्डे पर आकर हर यात्री को खुद को धन्य महसूस करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह रामायण रूपी ज्ञान मार्ग हमें भगवान राम से जोड़ता है. उसी तरह ये भव्य महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया को राममंदिर से जोड़ेगा.
जैसे ही अयोध्या के लिए दिल्ली से इंडिगो विमान की पहली प्लाइट ने उड़ान भरी पायलट ने ‘जय श्री राम’ के जयकारे के साथ यात्रियों का स्वागत किया. दिल्ली के अयोध्या की एक घंटे की यात्रा के दौरान फ्लाइट के यात्रियों ने रास्ते भर भजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया. हर यात्री केसरिया रंग में राम मय हो चुका था. इन यात्रियों में से बहुत से लोगों के लिए ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव था. जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ-साथ 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अयोध्या में 15,700 करोड़ की 46 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अयोध्या दौरे पर प्रधानमंत्री ने निषाद परिवार की उज्जवला योजना के लाभार्थी के परिवार से भी मिले और योजना के लाभ के बारे में इस परिवार से जानकारी भी ली.