उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माताओं की तरह वेब फिल्म को भी प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है. इस तरह उत्तर प्रदेश फिल्म निर्माण के लिए नए डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है.
उत्तर प्रदेश फिल्म नीति 2023, फिल्म निर्माताओं के लिए बेजोड़ अवसर प्रदान करती है और क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देती है.उत्तर प्रदेश में कम से कम आधे शूटिंग दिनों की शूटिंग करने वाली परियोजनाओं के लिए ₹1 करोड़ की सब्सिडी के साथ, नीति बड़े निर्माणों को आकर्षित कर रही है और स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रही है.
क्षेत्रीय फिल्म निर्माता भी 50फीसदी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, जिससे देशी भाषाओं और संस्कृतियों में विकास को बढ़ावा मिलेगा, जबकि हिंदी फिल्मों को 25% सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जिससे विविधता और कहानी कहने में वृद्धि होगी। नीति बुनियादी ढांचे के विकास का भी समर्थन करती है, फिल्म संस्थानों की स्थापना के लिए 25% पूंजी सब्सिडी (₹50 लाख तक) प्रदान करती है. यह कदम रोजगार और प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ावा देते हुए उद्योग के भविष्य के लिए एक कुशल कार्यबल सुनिश्चित करता है.
यहां के हरे-भरे परिदृश्यों से लेकर ऐतिहासिक स्मारकों और उद्योग समर्थक सरकार,सिनेमाई चमक के लिए एक आदर्श कैनवास प्रदान करता है. (तस्वीर साभार – इनवेस्ट यूपी लिंक्ड इन पेज से साभार)