प्रवासी बांग्लादेशी हिंदुओं के एक ग्रुप ने भारत सरकार से बांग्लादेश पर सख्त एक्शन की मांग की है. इस समूह का कहना है कि अगर भारत सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो बांग्लादेश से हिंदू समुदाय विलुप्त हो जाएगा. समूह ने भारत सरकार से पांच सूत्रीय मांग की है.
पांच सूत्रीय मांग-
1.बांग्लादेश पर संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध लगे
- बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की तैनाती
- हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए कदम उठाया जाए.
- 1947 के बंटवारे से भूमि के साथ अधूरी जनसंख्या विनिमय को पूरा किया जाए.
- विस्थापित अल्पसंख्यकों का सुरक्षित पुनर्वास हो
बता दें कि इस समूह में यूरोप और उत्तरी अमेरिका में बसे बांग्लादेशी मूल के लोग हैं. जो वैश्विक बंगाली हिंदू गठबंधन से जुड़े हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पांच अगस्त से 21 दिसंबर के बीच हिंदू मंदिरों, अनाथालयों और श्मशान घाटों पर हमले के 51 मामले सामने आए हैं.