उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा दिया है. अब शिक्षामित्र अपने घर या घर के पास के स्कूलों में अपना ट्रांसफर करा सकेंगे. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले का शिक्षामित्र काफी समय से इंतजार कर रहे थे.
इस फैसले से विवाहित महिला अपने पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर अपने घर की ग्राम सभा या पास के किसी स्कूल में ट्रांसफर करा सकेंगी. इस संबंध में सभी जनपद में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी. जो शिक्षामित्र अपने वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में ही काम करने का विकल्प देते हैं. ऐसे आवेदन पत्रों पर किसी कार्यवाही की जरूरत नहीं होगी.