उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के प्रतीक श्रीराम की परंपरा में विश्वास रखती है. जबकि समाजवादी पार्टी विध्वंश के प्रतीक बाबर का सम्मान करती है. इसलिए समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो यहां के विकास को रोका गया और रामभक्तों पर गोलियां चलवाई गईं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास और सनातन के प्रतीक श्रीराम की परंपरा में विश्वास रखते हैं. इसलिए अयोध्या को देश ही नहीं समूचे विश्व के सामने विकास के प्रतिबिंब के रूप में स्थापित किया है. अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में यूपी को दंगे की आग में झोंके रखा गया. समाजवादी पार्टी नेता आज भी आतंकियों और अपराधियों के साथ खड़े रहते हैं. संभल में पुलिस चौकी बनाए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – सैंतालिस साल में जहां कभी हिंदू नहीं जा पाए थे, वहां पुलिस चौकी बन रही है. (तस्वीर साभार – माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)