उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को 3 नए आपराधिक कानूनों को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए नए कानूनों के छोटे-छोटे वीडियो बनाकर उनका प्रचार किया जाए. इससे लोगों को नए कानून वीडियो के जरिए आसानी से समझ में आ सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए महाकुंभ एक अच्छा मौका है. जहां 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसलिए यहां इनका प्रचार किया जाना चाहिए.
इन तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे लेकर जनजागरुकता फैलाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र न्याय की अवधारणा वाला है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नए आपराधिक कानूनों से अच्छी तरह से परिचय कराने के लिए जल्द से जल्द उनका प्रशिक्षण पूरा किया जाए.