Maha Kumbh Prayagraj उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विश्व के सबसे धार्मिक समागम में आने वालों को ठगी का शिकार बनाने के लिए कई गिरोह एक्टिव हो चुके हैं. जो होटलों और दूसरी अन्य सुविधाओं की फर्जी बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. फर्जी वेबसाइट और विज्ञापनों के जरिए श्रद्धालुओं को ठगने का काम भी धडल्ले से हो रहा है. इस फर्जीवाड़े से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए यूपी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है.
लोगों को जागरुक करने के लिए डीजिटल तरीके अपनाए जा रहे हैं. यूपी पुलिस की ओर से जारी एक शॉर्ट वीडियो में फिल्म एक्टर संजय मिश्रा ठगी यह बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इस वीडियो में साफ संदेश दिया गया है कि किसी भी ठग के झांसे में ना आएं और महाकुंभ की वेबसाइट पर जाकर सारी बुकिंग की जा सकती है. यूपी सरकार की ओर से Kumbh.gov.in वेबसाइट बनाई गई है. जिसमें सारी सुविधाओं की बुकिंग के ऑप्शन मौजूद हैं.