विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक बिखरता नजर आ रहा है. नेशनक कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया गठबंधन को खत्म कर देने को कहा है. उन्होंने कहा कि – इस गठबंधन के पास ना कोई एजेंडा है और न ही लीडरशिप, यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए. लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई मीटिंग नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता.
इससे पहले ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र और हरियाणा उपचुनाव में गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि मैंने इंडिया गठबंधन बनाया, इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते तो मुझे मौका दीजिए. मैं पश्तिम बंगाल से ही इसका नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. यह इंडिया ब्लॉक का चुनाव नहीं है. मैं उन सभी पार्टी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जो मेरा समर्थन कर रहे हैं. ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे की पार्टियां हमारा समर्थन कर रही है- अरविंद केजरीवाल (तस्वीर साभार- Omar Abdullah फेसबुक पेज से साभार)