उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि संभल में अदालत ने सर्वे का आदेश इसलिए दिया था कि जिससे यह पता लग सके कि संभल की शाही जामा मस्जिद हिंदू मंदिर के ऊपर बनाई गई थी. उन्होंने हिंदुओं के मंदिरों पर मस्जिदों के निर्माण को एक घाव बताया और कहा कि इसकी सर्जरी करने की जरूरत है. अगर इसे नजरअंदाज किया गया तो यह कैंसर बन सकता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – आप देखिए, संभल को कैसे इस्लामिक रूप दे दिया गया है. हमारे धर्म के सभी प्रतीक चिन्हों को नष्ट कर दिया गया है. उन्हें छिपा दिया गया है या उन्हें सीमेंट से ढंक दिया गया है. हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं और हर उस जगह का सम्मान करते हैं जहां पर लंबे वक्त से पूजा प्रार्थना की जा रही है और हर उस जगह का सम्मान करते हैं. जहां पर लंबे वक्त से पूजा की जा रही हो अगर किसी समुदाय के पूजा स्थल को तोड़ा जाता है तो इसकी जोरदार ढंग से आलोचना की जानी चाहिए.