उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को महाकुंभ में शामिल होने की अपील की है. भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि किशन की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए. रविकिशन की तरह मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए. जिस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह बात कह रहे थे. उस वक्त वो मुस्कुरा रहे थे. रविकिशन समेत बाकी लोग उनकी बात सुनकर हंस रहे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – सांसद रवि किशन जी जब भी मंच पर आते हैं वो जमीनों के महंगी होने की बात कहते हैं. इन्होंने बीस लाख में अपनी जमीन ली और बस गए. अब बीस करोड़ बता रहे हैं. अब बार-बार जमीनों के महंगी होने की बात कह कर अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. आप लोग सुन लीजिए अगर कभी इनकी जमीन खरीदनी पड़े तो इन्हें बीस लाख रुपए से अधिक मत दीजिएगा.
ऐसा पहली बार नहीं है जब मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सांसद रवि किशन की चुटकी ली हो. इससे पहले कई दफे उन्होंने मंच से उन पर चुटली ले चुके हैं. (तस्वीर साभार- माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)