Makar Sankranti प्रयागराज में हो रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में मकर संक्रांति के पर्व पर साढ़े तीन करोड़ लोगों ने संगम तट पर स्नान किया और आस्था की डुबकी लगाई. इससे पहले महाकुंभ के पहले दिन करीब एक करोड़ 65 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई थी. इस तरह से दो दिन में कुल 5.15 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया.
मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान के लिए आई भारी भीड़ की वजह से मेला श्रेत्र और रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी. बड़ी संख्या में आए लोगों को स्नान कराना एक बड़ी चुनौती थी. प्रशासन के बेहतरीन इंतजाम की वजह से एक बड़ा अमृत स्नान संपन्न हुआ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – महाकुंभ में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. पहले अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से ज्यादा संतों और श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. पहले अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार पर सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन. पुलिस प्रशासन. स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों और महाकुंभ से जुड़े केंद्र प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद. प्रदेश वासियों को बधाई. (तस्वीर साभार- माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)