Uniform Civil Code in UP – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) ऑलरेडी लागू है. एक निजी टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि – क्या यूपी में समान नागरिक संहिता लागू होगी और अगर लागू होगा तो तब तक. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि – उत्तर प्रदेश में कामकाज के तरीके से आपको कहीं से भी लगता है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं है. इस पर उनसे दोबारा सवाल किया गया कि – क्या आप कह रहे हैं कि यूसीसी ऑलरेडी लागू हो चुका है. इस पर उन्होंने कहा कि यूपी में यह पहले से लागू है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू कर चुकी है. ऐसे में कई दफे इस बात की संभावना जताई जाती रही है कि उत्तर प्रदेश में भी जल्द समान नागरिक संहिता लागू हो सकती है. इस मुद्दे पर पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार का पक्ष रखा है. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)