महाकुंभ में हुए धर्म संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्शिप एक्ट को खत्म करने और सनातन बोर्ड बनाने की मांग की गई है. इस संबंध में सरकार को मांग पत्र भेजा जाएगा. धर्म संसद में देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि – बहुत सह लिया, अब न सहेंगे. अपना हक लेकर रहेंगे. पाकिस्तान छोड़कर हिंदू आए. उनकी जगह कहां गई. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू बोर्ड नहीं है तो हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड क्या कर रहा है.
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि – सबस पहले वक्फ बोर्ड ने कुंभ वाली जगह को अपनी जमीन बताई. हमको डर है कि कहीं वक्फ बोर्ड ऐसा न कह दे कि पूरा भारत ही हमारा है. बताओ फिर हिंदू कहां जाओगे. उस दिन क्या होगा. सिर्फ भारत है जहां हिंदू जा सकते हैं. अब पूरे भारत को वक्फ बोर्ड को देने की कोशिश हो रही हैं.