25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अयोध्या में रामभक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी की इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान यहां करीब तीस घंटे में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. यही नहीं यह क्रम रुका नहीं, श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. राममंदिर जैसी हालत अयोध्या के हनुमानगढ़ी की भी है. दरअसल प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पूरे देश और विदेश से आ रहे हैं. जो प्रयाग के साथ साथ अयोध्या, काशी भी दर्शन के लिए जा रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाली मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर प्रयाग की तरह अयोध्या में श्रद्धआलुओं की भीड़ उमड़ेगी.
बता दें कि यूपी सरकार ने पहले ही अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई थी. इसलिए ऐसी भीड़ को मैनेज करने की तैयारी पहले से थी. बढ़ती भीड़ की वजह से अयोध्या में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. भीड़ को देखते हुए यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. (तस्वीर साभार- डीडी न्यूज)