उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी एग्रीज (उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग) किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यूपी एग्रीज प्रोजेक्ट की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में देश की करीब 17 प्रतिशत आबादी रहती है. वहीं खाद्यान्न उत्पादन में यूपी का योगदान 23 प्रतिशत से ज्यादा है. देश के खाद्यन्न निर्यात में यूपी तीसरे स्थान पर है. ऐसे में यूपी एग्रीज परियोजना प्रदेश के निर्यात की संभावनाओं को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होगी.
बता दें कि परियोजना के पहले चरण में यूपी के आठ संभागों के 28 जिले शामिल किए गए. छह साल तक चलने वाली यह परियोजना 2029-30 तक चलेगी. जिसका मकसद कृषि और उससे संबंधित क्षेत्र को पहचान करना, प्रमुख फसलों की उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि, फसल के प्रबंधन और बाजार समर्थन प्रणाली को विकसित करना है.