प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि महाकुंभ में हालात नियंत्रण में है, लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि – प्रयागराज में आज आठ से 10 करोड़ श्रद्धालु हैं. कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था. श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है. रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वर्तमान में हालात नियंत्रण में है. लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है. संतों से मेरी बात हुई है. उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएं उसके बाद ही हम लोग संगम स्नान के लिए जाएंगे. सभी अखाड़े इससे सहमत हैं.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और संयम से काम लें. यह आयोजन लोगों का है और प्रशासन उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं. सरकार हर प्रकार का सहयोग देने के लिए मजबूत तरीके से काम कर रही है. जरूरी नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही जाएं. पंद्रह से बीस किलोमीटर के दायरे में अस्थाई घाट बनाए गए हैं. आप जहां हैं. वहीं पर स्नान करें.
महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ से हुई मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योदी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.