राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामराज्य का संदेश दिया. बापू को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्श और शिक्षा हमें रामराज्य की परिकल्पना के करीब ले जाती है. उनके जीवन संदेश श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है.
बता दें कि 30 जनवरी को देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लखनऊ के बाकी स्थानों की तरह जीपीओ पार्क में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्य और अहिंसा के महत्व पर बात की. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)