उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी में हो रहे काशी तमिल संगमम में कहा कि काशी के रक्षक खुद काल भैरव हैं. यह नगरी बाबा विश्वनाथ की है. मां अन्नपूर्णा यहां की व्यवस्था देखती है. आप सोचिए कि किस धरा पर हम तमिल संगमम कर रहे हैं. यहां कई समूह एक साथ आएंगे. उत्तर के लोग दक्षिण से जुड़ेंगे. पूरब के लोग पश्चिम से जुड़ेंगे. अब इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं. ये कार्य एक वक्त पर शंकराचार्य ने किया था. आप वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिल संगमम का उद्घाटन किया. उससे मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक और श्रृंगार समेत विशेष पोडशोपचार विधि से पूजन किया. इस दौरान उन्होंने वहां खड़े बच्चों को चॉकलेट दी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट से क्रूज की सवारी भी की. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)