उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी है. इन सौगात में गोरखपुर के लोगों को खोराबार मेडिसिटी समेत कई योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां गरीब परिवार की बेटियों और बेटों की शादी के लिए गोरखपुर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर में ऐसे सात मंडपम बनाए जाएंगे. पूरे प्रदेश में कल्याण मंडपम हर जिले में बनाए जाएंगे. इन कल्याण मंडपम को गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सिर्फ ग्यारह रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खोराबार मेडिसिटी समेत 102.71 करोड़ की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बता दें कि खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना 6.63 एकड़ में फैली हुई है. जिसे 91.56 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया जा रहा है. इसमें 14 मंजिला टावर है, जिसमें 420 मिनी एमआईजी फ्लैट निर्माणाधीन हैं और हर फ्लैट की कीमत 28.58 लाख रुपए है. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)