संभल के दीप सराय इलाके का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है. वहां उसने संभल के कुछ सम्मानित लोगों का रेफरेंस दिया है. जिसमें संभल के पूर्व सांसद सफी उर रहमान का नाम लिखा है. पाकिस्तान की सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को मोहम्मद उस्मान की वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज दिए हैं. अब खुफिया एजेंसिया इस बात की जांच कर रही हैं कि मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान कैसे पहुंचा.
बता दें की संभल के दीपा सराय इलाके से कई लोग लापता हैं. इनमें से कई लोगों के आंतकी संगठन अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट का चीफ मौलाना असीम उमर भी दीपा सराय इलाके का रहने वाला था, जिसे अमेरिकी सेना ने साल 2019 में अफगानिस्तान में मार दिया था.