भारत के खिलाफ इस्लामिक स्टेट की बड़े हमले की साजिश को केंद्र की मोदी सरकार ने नाकाम कर दिया है. ये दावा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में किया गया है. जिसमें कहा गया है कि भारत में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन की साजिश बड़े पैमाने पर हमले करने की थी. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की अलर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने इस हर बार नाकाम कर दिया.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस्लामिक स्टेट के आकाओं ने देश में स्थित समर्थकों के जरिए लोन एक्टर हमलों को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. बता दें कि लोन एक्टर हमले विचारधारा से प्रेरित हिंसा की घटनाएं होती हैं. जिसे ऐसे व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया जाता है, जो संगठित आतंकवादी समूहों का हिस्सा नहीं होते हैं या दूसरों के सीधे ऑर्डर को नहीं मानते हैं.