अगस्त में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार हिंदू निशाने पर हैं. इस बीच बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिश्चयन यूनिटी काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 32 हिंदुओं की हत्या की गई. यही नहीं 13 महिलाओं के साथ रेप की शर्मनाक घटना और मंदिरों पर हमले के 133 घटना को अंजाम दिया गया. ये सभी घटनाएं चार अगस्त से 31 दिसंबर 2024 के बीच हुई हैं.
बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिश्चयन यूनिटी काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता परिवर्तन के बाद 15 दिन में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा की कुल 2010 घटनाएं हुईं. इससे पहले बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर के ऑफिस से दी गई जानकारी के मुताबिक 2010 में से 1769 केस कन्फर्म हैं. इसमें से 1415 मामलों की जांच हो चुकी है और 354 मामलों का रिव्यू हो रहा है.