उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समादवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. विधानसभा में उन्होंने कहा कि समाजवादियों का चरित्र दोहरा है. ये हर अच्छे काम का विरोध करते हैं. भोजपुरी और अवधी का विरोध वो क्यों कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के लोग ढोंग करते हैं. अपने बच्चों को ये इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं. दूसरों के बच्चों को ये उर्दू पढ़ाने को कहते हैं. ये आपके बच्चों को मौलवी बना देंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी वालों की यही समस्या है, आप समाजवादी पार्टी वाले हर अच्छे काम का विरोध करते हैं जो राज्य के हित में है. इस तरह के विरोध की निंदा की जानी चाहिए. ये लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाएंगे लेकिन अगर सरकार दूसरों के बच्चों को सुविधाएं देना चाहती है तो वे उन्हें उर्दू पढ़ाएंगे, वे उन्हें मौलवी बनाना चाहते हैं. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)