उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संगम में 56 करोड़ की आस्था के खिलाफ है. यह किसी सरकार का आयोजन नहीं है. सरकार पीछे से सहयोग कर रही है. हमारी सनातन के प्रति श्रद्धा का भाव है. अफवाहों को दरकिनार करते हुए आम जनमानस ने सफलता की ऊंचाई पर पहुंचाया है. हमारी संवेदनाएं उन सभी श्रद्धालुओं के साथ हैं, जो 29 तारीख के भगदड़ हादसे के शिकार हुए या अन्य सड़क दुर्घटनाओं में हताहत हुए. सरकार उनके दर्द में उनके साथ है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आपका दुष्प्रचार हमें बुरा नहीं लगता क्योंकि हमको पता है आपकी यही सोच है. संक्रमित व्यक्ति का कोई इलाज नहीं होता. ऐसे लोग अपने आप में ही कुढ़ता रहता है. ये लोग पहले दिन से ही महाकुंभ का विरोध कर रहे थे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले बयान दिया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की क्या जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल देखिए तो वहां की भाषा उनके संस्कारों को प्रदर्शित करता है, यह भाषा किसी सभ्य समाज की नहीं हो सकती. ये लोग अकबर का किला जानते थे. लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप नहीं जानते थे. कोई महाकुंभ को फालतू तो कोई महाकुंभ मृत्युकुंभ कहता है, लेकिन सनातन के आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है. अगर है तो इसके हमारी सरकार कर रही है, आगे भी करेगी. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)