Maha Kumbh के दौरान त्रिवेणी संगम में पानी की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगम का पानी नहाने और आचमन के योग्य है. त्रिवेणी के पानी की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल पर सफाई देते हुए विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगम और उसके आसपास के सभी पाइप और नालों को टेप कर दिया गया है और पानी की शुद्धता करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है. आज की रिपोर्ट के मुताबिक संगम के पास बीओडी की मात्रा 3 से कम है और घुलित ऑक्सीजन 8-9 के आसपास है. इसका मतलब है कि संगम का पानी न केवल नहाने के लिए बल्कि आचमन के लिए भी उपयुक्त है. बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए संगम के पानी की गणुवत्ता पर सवाल उठाया था. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)