प्रयागराज में चल रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम अपने आखिरी चरण में है. कुंभ मेले के 39 दिन तक 57 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ के समापन तक एक महारिकॉर्ड बनने जा रहा है. इस तरह महाकुंभ में पवित्र डुबकी के लिए उमड़ रहा जनसैलाब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
प्रयागराज में तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है. यहां आने तीर्थयात्री काशी और अयोध्या भी जा रहे हैं. इसलिए इन तीर्थस्थानों पर बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या के रामलला मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी लंबी कतारें दिख रही हैं. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)