उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ को देखते हुए 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है. यह संशोधन केवल प्रयागराज जिले के लिए लागू होगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अमृत स्नान को देखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है. क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज समेत यूपी के कई शहरों में आएंगे. ऐसे में परीक्षा देने वाले छात्रों को मुश्किल होगी. इस दौरान यातायात का मैनेजमेंट करने में मुश्किल आएगी.
बता दें कि 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को स्थगित कर 9 मार्च (रविवार) को आयोजित कराई जाएगी. बता दें कि यह संशोधन सिर्फ प्रयागराज जिले के लिए लागू होगा. जबकि अन्य जिलों की परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक होंगी. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)