उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 92 हजार लोगों को नौकरी देने का वादा किया है. राज्य सरकार ने ये वादा बजट में किया है. इस बार के बजट में योगी सरकार ने युवा, उद्मी और महिलाओं का खास ख्याल रखा है. बजट में गरीब परिवारों पर खास ध्यान दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के 22089 किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे. इस बार के बजट में प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस बनाने, विंध्य एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़, रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़ दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में निवेश को बढ़ावा मिलेगा. साइंस सिटी बनाने पर भी फोकस किया जाएगा. साथ ही प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी भी स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. उत्तर प्रदेश की विकास दर सबसे अच्छी है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आई थी. तब प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बारह लाख करोड़ रुपए था. जो इस वित्त वर्ष के अंत तक 27.50 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2029 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)