Prayagraj Maha Kumbh – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की क्षमता क्या है इसका आकलन करना हो तो प्रयागराज में लगा महाकुंभ ही पर्याप्त है, इसके लिए 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच अकेले प्रयागराज में पवित्र संगम आकर 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. ये उत्तर प्रदेश के समार्थ्य को देश और दुनिया के सामने रखता है. उन्होंने कहा कि 60 करोड़ लोग किसी एक निश्चित समय सीमा के अंदर किसी एक स्थल पर एकट्ठे हो पाएंगे. ये केवल प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हो सकता है. ये दुनिया भी महसूस कर रही है.
महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. लखीमपुर खीरी में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर नकारात्मकता फैलाने को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में महाकुंभ दिव्य तरीके से आगे बढ़ रहा है. जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता वो लगातार नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)