उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. करीब एक घंटे तक चली मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं और कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी संभव है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया. हालांकि बीजेपी में संगठन चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. यूपी में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर सभी की नजर इसी ओर है. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)