उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में अपने मंत्रियों को टास्क दिया है. सरकार का मकसद योगी सरकार के नेतृत्व वाली सरकार के 8 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों, जिलों के प्रभारी मंत्रियों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि वो सभी 26 मार्च को अपने-अपने इलाकों में जाकर सरकार की उपलब्धियां आम लोगों तक पहुंचाएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी मंत्री केंद्र और राज्य सरकार के ताजा बजट की अच्छाइयों के साथ साथ महाकुंभ की सफलता भी आम लोगों तक पहुंचाएं. कैबिनेट की इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ की सफलता की बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वो आम लोगों को बताएं कि कैसे सरकार ने महाकुंभ के एतिहासिक आयोजन ने दिन-रात एक कर दिया. उन्होंने कहा कि आम लोगों को बताया जाए कि कठोर मेहनत और सामन्जस्य की वजह से पूरी दुनिया से 66 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे और सुरक्षित लौटे. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)