बेटियों की शादी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री yogi adityanath ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि सामूहिक विवाह योजना की सहायता राशि एक अप्रैल से 35 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी जाएगी. इसके साथ ही साथ मेधावी बेटियों को स्कूटी भी प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी ने यह एलान जौनपुर के शाही किले में 1001 जोड़ों के सामूहिक विवाह में नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने के बाद किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को रोजगार सृजन के लिए हर जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर 100 एकड़ में एम्पालयमेंट जोन बनेगा. इसमें स्किल डेवलपमेंट का काम होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.86 लाख उज्जवला योजना के कनेक्शनधारकों को सब्सिडी की 1890 करोड़ की धनराशि दी गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने एक करोड़ 56 लाख का बिजली का बिल माफ किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया. 56 लाख गरीबों का मकान बनवाने के साथ ही 15 करोड़ गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचाया गया. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)