उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों को महिमामंडित किया जाना बंद किया जाना चाहिए. वरना संभल जैसे दस मामले आएंगे और वो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे अंदर सभी को साथ लेकर चलने का भाव है. संभल एक सच्चाई है. मैं योगी हूं और हर पंत संप्रदाय का सम्मान करता हूं, लेकिन कोई जबरन किसी जगह पर कब्जा करे और किसी की आस्था को खत्म करे, यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल एक तीर्थ रहा है. वहां 68 तीर्थ थे और हम अभी तक केवल 18 ही खोज पाए हैं. संभल में 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया. संभल, इस्लाम से भी पुराना है. इस्लामा को आए सिर्फ 1400 साल हुए हैं लेकिन मैं 3500 साल पुरानी बात कर रहा हूं. जब कहा गया था- संभल में कल्कि अवतार होगा. ये तथ्य हमारे सामने हैं. जिनका जिक्र पुराणों में है. मुगल आक्रांताओं की ओर से मीर बाकी ने प्रदेश के मंदिरों को तोड़ने का काम किया. साल 1526 में संभल में श्रीहरि विष्णु का मंदिर तोड़ा गया. साल 1528 में अयोध्या में राम मंदिर तोड़ा गया.