उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली के रंग में रंगे नजर आए. यहां उन्होंने फूलों और गुलाल से होली खेली. गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी. होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म का विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है. उनकी कृपा के सभी के जीवन में सुख समृद्धि और आरोग्यता का वास हो. यही प्रार्थना है. सनातन धर्म का उद्घोष है- यतो धर्मस्ततो जय यानी जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी, जहां धर्म होगा, वहीं सत्या होगा. विजय प्राप्त करने के लिए कठिन साधना करनी पड़ती है और साधना जितनी कठित होती है. सिद्धि उतनी ही बड़ी होती है. भारत तभी विकसित होगा. जब वह एकजुट होगा और तभी वह श्रेष्ठ होगा. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)