भारतीय जनता पार्टी रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहां हैं. मैंने सुना है कि वह वियतनाम गए हैं. वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादा दिन नहीं बिताते. अचानक वियतनाम के प्रति उनके इतने प्रेम की वजह क्या है. वो नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें तो भारत में उपलब्ध रहना चाहिए. उनकी बार-बार यात्रा बहुत ही हैरान करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने दक्षिण पूर्वी एशियाई देश के प्रति असाधारण लगाव के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. रविशंकर प्रसाद कर्नाटक सरकार पर सरकारी ठेकों में समाज विशेष को चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर सवाल उठाया.
भारतीय जनता पार्टी के सवाल पर कांग्रेस ने जवाब दिया है कि – एक व्यक्ति के तौर पर राहुल गांधी को विदेश यात्रा करने का हक है. पिछले साल 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के निधन के बाद राहुल गांधी ने वियतनाम यात्रा की थी. भारतीय जनता पार्टी ने उसकी आलोचना की थी. उस वक्त बीजेपी ने कहा था कि जब देश मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हुए थे. (तस्वीर साभार- राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)