उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहारनपुर को स्पोट्स कॉलेज, मेरठ को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है. सहारनपुर में शाकंम्भरी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पिछले सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन गुंडा दिया था. हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया. उन्होंने कहा कि गुंडों ने लोगों का जीना हराम कर दिया था, हमारी योजना ने लोगों को जीना सिखाया और रोजगार दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछला मुख्यमंत्री तो उठता ही बारह बजे था तो विकास कहां से करता. पिछले मुख्यमंत्री अपने दोस्तों के साथ बिजी रहते थे और उनके परिवार के लोग प्रदेश को दीमक की तरह खा रहे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहारनपुर के लोगों में अलग ही ऊर्जा है. आने वाले दो साल में सहारनपुर से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे रह जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सब डबल इंजन की सरकार की वजह से संभव हो सका. उन्होंने कहा कि नवरात्र आ रहे हैं. इसलिए वो माता शाकम्भरी देवी के दरबार में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो वो इस बात का निरीक्षण करने आए हैं. (तस्वीर साभार – CM Office, GoUP लिंक्डइन पेज से साभार)