Skip to content
Anju Pankaj
Anju Pankaj

  • National
  • Politics
  • Religious
  • Sports
  • Video Gallery
  • Stories
  • Tours and Travel
  • Advertise
  • Blog
Anju Pankaj

Aurangzeb पर विवाद बढ़ा, Nagpur में तोड़फोड़ और आगजनी

Anju Pankaj Desk, March 17, 2025March 17, 2025

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में Aurangzeb को लेकर हिंसा भड़क उठी. विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब का पुतला फूंका जिसके बाद ये अफवाह फैल गई कि प्रदर्शनकारियों ने औरंगजेब के पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक भी जलाई है. इसके एक पक्ष के लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. इस बीच डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया. फिलहाल 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. डीप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पुलिस पर यह हमला प्लानिंग के तहत किया गया है. ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. औरंगजेब देश का दुश्मन है. उसके समर्थकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

इससे पहले Maharashtra के संभाजीनगर के खुल्दाबाद से Aurangzeb की कब्र हटाने की मांग को लेकर Vishwa Hindu Parishad और Bajrang Dal ने चेतावनी दी थी कि अगर Aurangzeb की कब्र नहीं हटी तो वो कारसेवा करेंगे. दोनों दलों ने इस मामले में कानूनी तरीके से कब्र हटाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है. Vishwa Hindu Parishad और Bajrang Dal का कहना है कि अगर राज्य सरकार उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं करता है तो इसे लेकर राजव्यापी कारसेवा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

इससे पहले Aurangzeb की कब्र हटाने की मांग राज्य मंत्री नितेश राणे ने की थी. जिसका समर्थन खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी. उन्होंने कहा था कि – हम सभी यह चाहते हैं, लेकिन आपको इसे कानून के दायरे में करना होगा. क्योंकि यह एक संरक्षित स्थल है. कुछ साल पहले कांग्रेस के शासनकाल में इस स्थल को एएसआई के संरक्षण में रखा गया था.

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और बीजेपी के सातारा सांसद उदयनराजे भोंसले ने कहा था कि Aurangzeb की कब्र को ढहा दिया जाए. उसकी जरूरत क्या है. एक JCB मशीन भेजकर उसकी कब्र को गिरा दो, वो एक चोर और लुटेरा था. उन्होंने कहा कि इसकी कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले लोग उसका भविष्य हो सकते हैं. उन लोगों को उस कब्र को अपने घर ले जाना चाहिए, लेकिन Aurangzeb का महिमामंडन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

National

Post navigation

Previous post
Next post

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2025 Anju Pankaj | WordPress Theme by SuperbThemes