उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम की वजह से हुई बारिश और ओले गिरने से कई इलाकों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों से किसानों को राहत काम शुरू करने और किसानों को फौरन मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फसलों को हुए नुकसान के आकलन की रिपोर्ट मांगी है. जिससे कि किसानों को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मौसम की मार से प्रभावित किसानों को वक्त पर मुआवजा मिल जाए. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को जलभराव और आम लोगों की दूसरी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने बारिश की वजह से प्रभावित हुए बिजली के खंभों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)