उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 21 जिलों को बड़ा तोहफा दिया है. यूपी में सात नए पुलिस कमिश्नरेट भवन बनेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने जिलों में पुलिस कमिश्नरेट भवनों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. ये सात नए जिले हैं – वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और प्रयागराज. इसी तरह मुख्यमंत्री ने आठ जिलों में पुलिस लाइन भवनों (आवासीय और अनावासीय भवनों) के निर्माण के भी निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को संभल, शामली, अमरोह, कासगंज, अमेठी, चंदौली, हापुड़, औरैया में पुलिस लाइन के आवासीय और अनावासीय भवनों) के निर्माण का काम जल्द शुरू करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने यह आदेश सरकारी आवास पर गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने कई प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)