26/11 मुंबई हमले में शामिल रहा तहव्वुर राणा का अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण हो गया है. एनआईए के मुताबिक प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले राणा अमेरिका में न्यायिक हिरासत में था. उसके सारे कानूनी विकल्प खत्म हो चुके थे. इसके बाद उसका भारत में प्रत्यर्पण हो सका.
बता दें कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए हमले का जिम्मेदार तहव्वुर राणा अपने दोस्त कोलमैन हेडली के साथ मिलकर हमले की प्लानिंग बनाने का दोषी था. साल 2013 में उसे दोषी पाया गया था. इसी मामले में अमेरिकी अदालत ने उसे 14 साल की सजा सुनाई थी.