उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के साथ संवाद के दौरान एक अहम सलाह दी. उन्होंने साधु संन्यासियों को मोबाइल कम चलाने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक एकता, लोक कल्याण के लिए साधना करें. इससे ही जनता जनार्दन की श्रद्धा मिलती है. मोबाइल में जो दिखता है वह पूरी तरह सत्य नहीं होता. साधना से जो प्राप्त होता है, वही सत्य होता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सौ साल बाद राममंदिर निर्माण और महाकुंभ साधु संतों की परिणति है. आगरा के दरियानाथ मंदिर में आयोजित धर्म सभा स्थल से साधु संतों से मुंख्यमंत्री ने संवाद किया. जिसमें नाथ संप्रदाय के सैकड़ों साधु संत और योगेश्वर शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सनातन म्यूजियम बनाएगी, जिसमें पौराणिक और आध्यात्मिक धरोहरों को सहेजा जाएगा. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)