उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राणा सांगा को उनकी जयंती पर नमन किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि – धर्म रक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. उनका शौर्य युगों-युगों तक भारत भूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा.
बता दें कि इन दिनों राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर विवाद चल रहा है. करणी सेना कार्यकर्ता रामजी लाल सुमन के बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि – बीजेपी वालों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है. फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है. बाबर को कौन लाया. बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. उन्होंने आगे कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं, देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)