उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – सुशासन (good governance) की पहली शर्त रूल ऑफ लॉ है. यह समयबद्ध, सहज और सरल हो. उन्होंने कहा कि एक सामान्य कर्मचारी भी वहां तक पहुंच बना सके. उसकी समय पर सुनवाई और मेरिट के आधार पर मामलों का निस्तारण हो, यह जरूरी है.
लखनऊ में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) लखनऊ खंडपीठ के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी अदालतों में बहुत केस पेंडिंग हैं. इसलिए ट्रिब्यूनल के स्तर पर केस की अलग से सुनवाई हो.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रिब्यूनल समयबद्ध तरीके से न्याय प्रदान कर सके. यह सरकार की प्राथमिकता में है. कैट की भूमिका भी ऐसी ही है. मुख्यमंत्री योगी ने भरोसा जताया कि किसी मजबूरी में कर्मियों को यहां आना पड़ा तो उन्हें न्याय मिलेगा. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)