उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार परीक्षा (recruitment exam) को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी भर्ती परीक्षा नकल या फिर अनुचित तरीके से प्रभावित ना हो. CM Yogi के इस निर्देश के मद्देनजर हर एग्जाम सेंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सहायक आचार्य पद की लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को दो पाली में छह जिलों के बावन सेंटर पर आयोजित की जा रही है. इसमें गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ जिले शामिल हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मिशन रोजगार को लेकर गंभीर है और इसके लिए ठोस प्रयास भी कर रही है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)