उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी अब भारत का सबसे सुरक्षित निवेश गंतव्य (investment hub) बन गया है. जो रणनीतिक नीतिगत सुधारों और मजबूत सुरक्षा उपायों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य एक नए युग में दाखिल हो चुका है. CM Yogi ने कहा कि यह बदलाव डबल इंजन की सरकार के सुशासित और समन्वित कोशिशों का परिणाम है. जिसकी वजह से यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 8 साल में राज्य की जीडीपी दोगुने से ज्यादा हुआ है और प्रति व्यक्ति आय में भी बेहतरीन इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें फिक्की (FICCI ) की नेशनल एक्जीक्यूटिव काउंसिल मीटिंग (National Executive Council Meeting ) के दौरान कहीं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर से लेकर इंटरनेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट तक कारोबार में सुगमता से लेकर सेक्टोरल पॉलिसियों तक यह विकास अभूतपूर्व है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)