जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. उसने हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड मे सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – इस भयावह इस्लामी आतंकी हमले के बाद हम भारत के साथ एकजुट हैं, जिसमें पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर मार डाला गया. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने लोगों को खोया है. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दबोचने में आपका समर्थन करेंगे.
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन है. हम आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के अविश्वनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदना है.