उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदरसों की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि मदरसे सिर्फ मजहबी शिक्षा का केंद्र बनकर न रह जाएं. इससे बचने के लिए मदरसा शिक्षा में बड़े बदलाव की जरूरत है. आधुनिक शिक्षा के हर आयाम से मदरसा विद्यार्थी लाभान्वित होने चाहिए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार का मकसद केवल सुधार नहीं बल्कि नवाचार और समावेशिता के जरिए मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा में लाना है. मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट पर भी चिंता जताई.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मदरसों को मान्यता देने से पहले कड़ाई से यह सुनिश्चित कराया जाना चाहिए कि वहां अवस्थापना संबधी मानकों का अनुपालन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में विशेष समिति गठित की. बता दें कि यूपी में 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित होते हैं, जिनमें 12,35,400 छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर रहे हैं. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)